सारण में बड़ा सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से यात्री बस पलटी, 18 घायल, 5 की हालत नाजुक
गंभीर घायलों को किया गया पटना रेफर

छपरा। सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा चौक के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मलमलिया से छपरा आ रही यात्री बस को पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर फोरलेन सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 18 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के हायर सेंटर रेफर किया गया। शेष घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में जारी है।
अस्पताल में अफरा-तफरी, मेडिकल टीम एक्टिव मोड में
हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। डॉक्टरों के साथ-साथ करीब 50 पैरामेडिकल स्टूडेंट्स ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और घायलों का इलाज शुरू किया। हालांकि शुरुआत में अस्पताल परिसर में भीड़ और घबराहट से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी, जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।
अस्पताल में तैनात हुई पुलिस
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भगवान बाजार और नगर थाना क्षेत्र की पुलिस को छपरा सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया। पुलिस ने घटना से जुड़ी प्राथमिक जानकारी इकट्ठा की और परिजनों से संपर्क स्थापित करने में मदद की।