Technology

200MP कैमरा सेंसर और सॉलिड Ai फीचर्स का तहलका लेकर मार्केट में सुपर सॉलिड कैमरा लेकर Launch हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन

200MP कैमरा सेंसर और सॉलिड Ai फीचर्स का तहलका लेकर मार्केट में सुपर सॉलिड कैमरा लेकर Launch हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन

200MP कैमरा सेंसर और सॉलिड Ai फीचर्स का तहलका लेकर मार्केट में सुपर सॉलिड कैमरा लेकर Launch हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन Galaxy S25 Ultra 5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra भी Android 15-बेस्ड One UI 7 के साथ शिप होगा, जिसमें यूजर्स को सात साल के लिए OS और सिक्योरिटी अपडेट दिए जाने का दावा किया गया है। फोन 6.9-इंच (1,400×3,120 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600nits तक के पीक ब्राइटनेस लेवल शामिल है। इस मॉडल में भी Galaxy S25 और Galaxy S25+ के समान Galaxy चिप के साथ कस्टम Snapdragon 8 Elite SoC मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 3.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन प्रोटेक्शन डिटेल्स

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिला आर्मर 2 मिलेगा. यह ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाएगी. साथ ही Galaxy S25 सीरीज पर डिस्प्ले को साफ बनाने के लिए इसमें AI पावर्ड प्रोस्केलर फीचर दिया गया है. यह नॉइस को कम करता है और वीडियो प्लेबैक को बेहतर बनाता है. पूरी सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले डिस्प्ले मिलेंगे.

Also read :-मार्केट में सुपर टेक्नोलॉजी से लेस कार बन कर Launch हुई Kia Syros कार, देखे कीमत

advertisement

Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन फीचर्स

सैमसंग ने कहा है कि उसने सर्किल टू सर्च फीचर को बेहतर किया है. अब यह फोन नंबर और URL एड्रेस आदि की पहचान कर सकता है. यह म्यूजिक को भी पहचान सकता है और अगर आपने किसी वीडियो को सर्किल किया है तो यह उस गाने को भी ढूंढ सकता है.

200MP कैमरा सेंसर और सॉलिड Ai फीचर्स का तहलका लेकर मार्केट में सुपर सॉलिड कैमरा लेकर Launch हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन

Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन कैमरा डिटेल्स

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 200MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन एक क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें एक नया 100MP स्पेस जूम फीचर मिलेगा। साथ ही 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा। फोन में 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10MP लेंस टेलीफोटो सेटअप मिलेगा।

Also read :-26kmpl माइलेज के साथ 7 Seater का मजा लेकर Launch हुई Maruti ertiga 7 seater कार जाने कीमत

Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन कीमत डिटेल्स

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को भारत में पिछले जनरेशन से ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जाएगा। पिछले साल लॉन्च गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत 1,29,999 रुपये थी, जिसे इस साल 1,35,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि फिलहाल कंपनी की ओर से Galaxy S25 सीरीज की ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर की वजह से कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button
close