Technology

50MP कैमरा के साथ मार्केट में बड़ी बैटरी के साथ सॉलिड लुक लेकर मार्केट में Launch हुआ Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन

50MP कैमरा के साथ मार्केट में बड़ी बैटरी के साथ सॉलिड लुक लेकर मार्केट में Launch हुआ Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन

Oppo Reno 12 Pro फ़ोन डिस्प्ले डिटेल्स

50MP कैमरा के साथ मार्केट में बड़ी बैटरी के साथ सॉलिड लुक लेकर मार्केट में Launch हुआ Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन इस फोन में 6.7 इंच की फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080 × 2412 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.07B कलर डेप्थ और 1200 nits की ब्राइटनेस मिलती है।

Oppo Reno 12 Pro फ़ोन कैमरा डिटेल्स

इस ओप्पो फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, 50MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है।

advertisement

इसे भी पढ़े :-45W फ़ास्ट चार्जर के साथ 30 मिनट में कर देंगे फूल साथ ही 50Mp कैमरा लेकर मार्केट में अतरंगी डिजाइन में Launch हुआ Nothing Phone 3a Smartphone

advertisement

Oppo Reno 12 Pro फ़ोन स्टोरेज डिटेल्स

यह शानदार फोन बारह GB की RAM के साथ आएगा, और इसमें स्टोरेज के दो विकल्प 256GB और 512GB की ROM मिलेंगे।

Oppo Reno 12 Pro फ़ोन प्रोसेसर डिटेल्स

इस ओप्पो फोन में MediaTek डाइमेंसिटी एनर्जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो बेहतरीन आता है। ओप्पो ने इस शानदार फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं।

50MP कैमरा के साथ मार्केट में बड़ी बैटरी के साथ सॉलिड लुक लेकर मार्केट में Launch हुआ Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन

यह भी जाने :-80W फ़ास्ट चार्जर, 50MP कैमरा और 8 Elite प्रोसेसर के साथ मार्केट में All Rounder फ़ोन बन कर launch हुआ OnePlus 13s smartphone

Oppo Reno 12 Pro फ़ोन कलर ऑप्शन

यह फोन आपको स्पेस ब्राउन, सनसेट गोल्ड और नेब्युला सिल्वर कलर ऑप्शंस में मिल सकता है, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार  रंग का ले सकते हैं।

Oppo Reno 12 Pro फ़ोन कीमत डिटेल्स

इस फोन का अभी फ्लिपकार्ट पर एक वेरिएंट ₹54,000 का मिलता है और दूसरा वेरिएंट ₹56,000 का मिलता है।

इस फोन पर अभी इकतीस प्रतिशत और छबीस प्रतिशत का डिस्काउंट होने की वजह से इस फोन को आप ₹37,000 और ₹41,000 में मिल रहा है।

यह भी पढ़े :-मार्केट में 200MP रेअर कैमरा के साथ Vivo V32 Pro लेकर आया बड़ा डिस्प्ले और कम कीमत में अल्टीनेट 5g बैंड

Related Articles

Back to top button
close