छपरा

छपरा-मथुरा एक्सप्रेस समेत 21 ट्रेनों का मार्ग बदला, गोरखपुर में यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर रेलवे का फैसला

छपरा। गोरखपुर जंक्शन पर चल रहे तीसरी लाइन और यार्ड रिमॉडलिंग प्रोजेक्ट के तहत रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया है। कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ सेक्शन पर तीसरी लाइन निर्माण के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान कुल 21 ट्रेनों को परिवर्तित मार्गों से चलाया जाएगा, वहीं कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त भी रहेंगी।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

  • छपरा से 16, 21, 23, 25, 28 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-भटनी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
  • मथुरा 16, 21, 23, 25, 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी।
  • मथुरा 02 मई, 2025 को चलने वाली 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-भटनी-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी।
  • साबरमती से 17 एवं 19 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-गोंडा-बस्ती के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी साबरमती से 04 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर 19 एवं 21 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंडा-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। निरस्तीकरण बहाल कर दिया गया है।

ये ट्रेनें बस्ती गोरखुपर के बीच रहेंगी रद्द

  • साबरमती से 24, 26 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानुपर संेट्रल-लखनऊ-गोंडा के रास्ते साबरमती से 04 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा बस्ती-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर 26, 28 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंडा-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते बस्ती से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-बस्ती के मध्य निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें निर्धारित मार्ग से चलेंगी

  • गोण्डा से 14 अप्रैल से 07 मई, 2025 तक चलने वाली 55033 गोण्डा-सीतापुर सवारी गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग से चलाई जायेगी।
  • सीतापुर से 14 अप्रैल से 07 मई, 2025 तक चलने वाली 55034 सीतापुर-गोण्डा सवारी गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग से चलाई जायेगी।
  • सीतापुर से 14 अप्रैल से 07 मई, 2025 तक चलने वाली 55059 सीतापुर-शाहजहाँपुर सवारी गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग से चलाई जायेगी।
  • शाहजहाँपुर से 14 अप्रैल से 07 मई, 2025 तक चलने वाली 55060 शाहजहाँपुर-सीतापुर सवारी अपने निर्धारित मार्ग से चलाई जायेगी।
  • गोण्डा से 14 अप्रैल से 07 मई, 2025 तक चलने वाली 55091 गोण्डा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग से चलाई जायेगी।
  • सीतापुर सिटी से 15 अप्रैल से 08 मई, 2025 तक चलने वाली 55092 सीतापुर सिटी-गोण्डा सवारी गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग से चलाई जायेगी।

अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस का भी मार्ग बदला

  • दरभंगा से 16 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15212 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • अमृतसर से 18 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुलतानपुर-वाराणसी-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जायेगी।
  • रक्सौल से 14 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 15 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुलतानपुर-वाराणसी जं-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जायेगी।
  • सहरसा से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-वाराणसी -सुलतानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • अमृतसर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुलतानपुर-वाराणसी-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जायेगी।
  • दरभंगा से 03 मई, 2025 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • जलंधर सिटी से 04 मई, 2025 को चलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुलतानपुर-वाराणसी-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जायेगी।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close