छपरा। एनएच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के महादेवा स्थान के पास स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार में सवार 4 शख्स गंभीर रूप में घायल हातल में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए। जहां उनकी पहचान पश्चिम चम्पारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के लौरिया गांव निवासी रविंद्र सिंह का 48 वर्षीय पुत्र रूपेश लाल, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी अजय श्रीवास्तव का 6 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार, सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के सोहई गांव निवासी राम अयोध्या लाल का 38 वर्षीय पत्नी किरण देवी,मशरक थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी प्रमोद प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र सुभम श्रीवास्तव के रूप में हुई।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सभी दिल्ली से स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर रिश्तेदारी में मशरक थाना क्षेत्र के मठिया गांव में आए थें वही से डुमरसन चिकित्सक से दिखाने जा रहे थे कि महादेवा स्थान के पास ट्रक से टक्कर हो गई और सभी 4 घायल हो गए।
मौके पर इमरजेंसी 112 की टीम ने ग्रामीणों की सूचना पर पहुंच सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है।
Publisher & Editor-in-Chief