
छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05113/05114 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच तथा 05045/05046 लालकुंआ-राजकोट-लालकुंआ विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच बढ़ाया जा रहा है।
05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी में छपरा से 19 मार्च,2025 से तथा 05114 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी में 20 मार्च,2025 से वर्तमान रेक संरचना में लगाये जा रहे जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जा रहे हैं।





इसी प्रकार 05045 लालकुंआ-राजकोट विशेष गाड़ी में 16 मार्च,2025 से तथा 05046 राजकोट-लालकुंआ विशेष गाड़ी में 17 मार्च,2025 से वर्तमान रेक संरचना में लगाये जा रहे जी.एस.एल.आर.डी. के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जी.एस.एल.आर.डी. के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जा रहे हैं।
Publisher & Editor-in-Chief