
छपरा: जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह जैविक मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।उक्त मेले का उद्धाटन डीएम अमन समीर व जिप अध्यक्ष जयमित्रा देवी तथा उप विकास आयुक्त यतेंद्र पाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
डीएम अमन समीर ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में प्रगति के लिए आधुनिक तकनीको और यंत्रों का उपयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रो एवं तकनीकों की जानकारी देना,उनकी उत्पादकता बढ़ाना और कृषि से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है।
82 प्रकार के विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रो पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान
जिला कृषि पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि 82 प्रकार के विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रो पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान देय है।इस किसान मेले में कृषि एवं सम्बद्ध विभाग से संबंधित स्टॉल लगाए थे।जिसमें जिले के कृषकों द्वारा अपने खेतों में उत्पादित उत्कृष्ट प्रादर्श को प्रदर्शित किया गया।
इस मेले में सभी प्रखंडों से आए कृषकों को वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा मौसम आधारित फसलों से संबंधित प्रशिक्षण देते हुए उन्हें आधुनिक तरीके से खेती करने का गुण सिखाया गया।प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रदर्शन का मूल्यांकन समिति द्वारा मूल्यांकन कर मेला के दूसरे दिन चयनित कृषकों को उनके उत्कृष्ट उत्पाद,पादर्श हेतु पुरस्कृत किया जाएगा।
मेले में आए कृषकों हरेंद्र प्रसाद सिंह,अरविन्द कुमार सिंह व रमेश कुमार के द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेला से उन्हें काफी लाभ मिलने के साथ साथ विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी सहजता पूर्वक प्राप्त करने में काफी सहायक सिद्ध होता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंह तथा मंच संचालन दीपक कुमार ने किया।
मौके पर निदेशक पौधा संरक्षण राधे श्याम जी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण अरुण पासवान, उप परियोजना निदेशक शमशेर आलम,सहायक निदेशक उद्दान सुधीर तिवारी ,कृषि पदाधिकारी प्रियेश रंजन,अरविन्द कुमार राय, राजेश्वर कुमार, दीपक कुमार, शरीफ़ अंसारी,प्रमोद रंजन,शैलेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह,सुनील कुमार ,बिक्की कुमार सहित नवनियुक्त प्रशिक्षु प्रखंड कृषि अधिकारी के साथ साथ किसान बंधु उपस्थित हुए।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 3, 2026छपरा की ANM अंजली केस में नया मोड़: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने गैंगरेप के दावे को नकारा
क़ृषिJanuary 3, 2026बिहार की जीविका दीदियों के लिए नया डिजिटल मॉडल, उत्पादन से बिक्री तक एक प्लेटफॉर्म
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव







