सोनपुर में जमीन माफियाओं पर होगी कार्रवाई, अवैध भूमि कारोबार पर DM ने कसा शिकंजा

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सोनपुर आयोजना क्षेत्र में हो रही अनियमित जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जीआईएस आधारित मास्टर प्लान की इनसेप्शन रिपोर्ट को स्वीकृति दी गई। बैठक में मास्टर प्लान तैयार करने वाली क्रिएटिव सर्कल, नागपुर की टीम ने अगले 20 वर्षों के विकास कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

बिना स्वीकृति हो रही जमीन की खरीद-बिक्री पर जताई गई चिंता

बैठक में अधिकारियों ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि बगैर आयोजना क्षेत्र प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराए और बिना रेरा से निबंधन लिए कई कंपनियां जमीन की खरीद-बिक्री कर रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जल्द से जल्द नगर विकास विभाग को विस्तृत प्रस्ताव भेजें, ताकि आयोजना क्षेत्र का विस्तार किया जा सके।

आम जनता से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे बिना स्वीकृति वाली जमीन की खरीद-बिक्री से बचें। इस क्षेत्र में विकास की योजना बनाई जा रही है, और बिना कानूनी मंजूरी के किसी भी तरह के निर्माण कार्य की अनुमति नहीं होगी। इसलिए, नागरिकों से आग्रह किया गया है कि किसी भी तरह के झांसे में न आएं और सतर्कता बरतें।

बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर समाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनपुर, कंसल्टेंट प्रतिनिधि समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन का कहना है कि सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विकास में अवरोध डालने वाले अवैध कार्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।