Railway News: छपरा से चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल समेत 4 ट्रेनों का मार्ग बदला

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे ने बनारस-प्रयागराज रामबाग रेलखंड पर ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। अपरिहार्य कारणों से रेलवे ने यह फैसला लिया है।

लखनऊ से 02 से 04 फरवरी,2025 तक चलने वाली गाड़ी सं-15008(लखनऊ-वाराणसी सिटी) कृषक एक्सप्रेस अपनी यात्रा गोरखपुर में ही समाप्त कर लेगी और गोरखपुर-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
वाराणसी सिटी से 03 से 05 फरवरी,2025 को चलने वाली गाड़ी सं-15007(वाराणसी सिटी-लखनऊ) कृषक एक्सप्रेस गोरखपुर से ही ओरिजनेट होकर चलेगी और वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन

(1) 03 फरवरी को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-15018 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) काशीदादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपूर सेंट्रल-झाँसी-बिना-इटारसी होकर चलेगी । डाईवर्जन के कारण यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित ठहराव चौरीचौरा,देवरिया सदर,भटनी,सलेमपुर,लाररोड,बेल्थरा रोड,इंदारा,मऊ, दुल्लहपुर, जखनिया, सादत,औडिहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी जं,भदोही,जंघई,उग्रसेनपुर,फूलपुर,फाफामऊ,प्रयाग,प्रयागराज जं,नैनी, मानिकपुर, कटनी, जबलपुर,नरसिंहपुर,पिपरिया,सोहागपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ।

(2) 03 फरवरी,2025 को छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं11060 (छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-लखनऊ-कानपूर सेन्ट्रल-झाँसी-बिना-इटारसी होकर चलाई जाएगी । इस कारण यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित ठहराव जौनपुर,जफराबाद,मणियाहू,जंघई,फूलपुर,प्रयागराज जं,नैनी,सतना,जबलपुर पर नहीं रुकेगी ।
(3) 02 फरवरी,2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-15017 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर) काशी दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्था पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-झाँसी-कानपूर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर होकर चलाई जाएगी । इस कर्ण यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित ठहरावों चौरीचौरा,देवरिया सदर,भटनी,सलेमपुर,लाररोड,बेल्थरा रोड,इंदारा,मऊ, दुल्लहपुर, जखनिया, सादत,औडिहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी जं,भदोही,जंघई,उग्रसेनपुर,फूलपुर,फाफामऊ,प्रयाग,प्रयागराज जं,नैनी, मानिकपुर, कटनी, जबलपुर,नरसिंहपुर,पिपरिया,सोहागपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ।

(4) 02 फरवरी,2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं-11055 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा) एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बिना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपूर सेन्ट्रल-लखनऊ-शाहगंज होकर चलाई जाएगी । इस कारण यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित ठहरावों इस कारण यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित ठहराव जौनपुर,जफराबाद,मणियाहू,जंघई,फूलपुर,प्रयागराज जं,नैनी,सतना,जबलपुर पर नहीं रुकेगी ।