छपरा। 15 से 21 जनवरी तक भूकम्प सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों को भूकम्प आपदा की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करना है। इस अभियान के तहत जागरूकता रथ एवं कला जत्था को रवाना किया गया।
समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी अमन समीर ने जागरूकता रथ एवं कला जत्था को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रथों और कला जत्थों के माध्यम से आगामी 7 दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखण्डों में लोगों को भूकम्प के दौरान सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जागरूकता रथ एवं कला जत्था के माध्यम से भूकम्प से बचाव के उपायों, प्राथमिक चिकित्सा, और आपदा प्रबंधन पर जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा। इस अभियान में 10 जागरूकता रथ एवं कला जत्थे सक्रिय रूप से विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता एवं जिला आपदा शाखा प्रभारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने अभियान की सफलता की शुभकामनाएं दी।
Publisher & Editor-in-Chief