छपरा से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, लगाया जायेगा 16 एलएचबी कोच

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया है। इसके तहत गाड़ी संख्या 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 7 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 14 फरवरी को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को चलेगा। अमृतसर से 8 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 15 फरवरी को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को संचालित किया जायेगा।इसकी जनाकारी जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने पत्र जारी कर दिया है।

बता दें कि 05049 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 7 फरवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 10.15 बजे प्रस्थान कर सीवान, थावे, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर से होते हुए ब्यास से 12.55 बजे छूटकर अमृतसर 13.50 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में, 05050 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 8 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 17.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 18.17बजे, जलन्धर सिटी से 18.57 बजे, ढंडारी कलां से 20.40 बजे, अम्बाला कैंट से होते हुए दूसरे दिन सीतापुर से 11.15 बजे, बुढ़वल से 12.53 बजे, गोंडा से 14.20 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, खलीलाबाद से 16.42 बजे, गोरखपुर 18.30बजे, कप्तानगंज से 19.55 बजे, पडरौना से 20.41 बजे, तमकुही रोड से 21.28 बजे, थावे से 22.02 बजे और सीवान से 22.45 बजे छूटकर छपरा 23.55 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 4, जनरेटर सह लगेज यान का 1 और एल.एस.एल.आर.डी के 1 कोच सहित कुल 16 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।