क्राइमछपरा

सारण में आपसी विवाद में निसंतान दंपति ने जहर खाकर दी जान

छपरा। सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव में रविवार की रात आपसी विवाद में एक दंपति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी .मृतक ठगा सहनी का 25 वर्षीय पुत्र सनोज सहनी एवं उसकी 22 वर्षीया पत्नी रूबी देवी बतायी जाती है .

बताया जाता है कि मृतक सनोज बंगलौर में रहकर नौकरी करता था एवं तीन दिन पहले ही घर आया था .आसपड़ोस के ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था .सोमवार की सुबह काफी देर तक जब कोई बाहर नही आया तो आसपड़ोस के कुछ बच्चे अंदर गये तो देखा कि दोनों मृत पड़े है . पत्नी रूबी देवी का शव घर के अंदर पलंग पर पड़ा था वही पति सनोज का शव आंगन में चारपाई पर पड़ा था .वही बगल में फेराडोल कीटनाशक बिखड़ा हुआ था .इस बात की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी . सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में किया .

advertisement

मृतक के भाई पट्टीदारों में कोई कुछ बोलने को तैयार नही था जिसके बाद पुलिस ने मृतका के मायकेवालों को खबर दी.सूचना पाकर मृतका के मायके वाले पहुँचे जिसके बाद पुलिस कागजी कार्रवाई करके दोनो शवो को  पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की कार्रवाई में जुटी है .

advertisement

बताया जाता है कि पांच भाइयों में सबसे छोटा सनोज सहनी की शादी उसके  भाई केदार सहनी की साली रूबी के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी एवं दोनो को कोई संतान नही थी .आसपड़ोस के लोगो ने बताया कि सनोज बंगलौर में अपने भाई केदार के साथ रहकर नौकरी करता था एवं तीन दिन पहले ही घर आया था .लोगो के जेहन में एक ही सवाल था कि आखिर ऐसी कौन सी बात हो गयी कि दंपति ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया.

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close