प्रयागराज महाकुम्भ मेला के अवसर पर रिंग रेल सेवा के तहत चलेगी स्पेशल ट्रेन

उत्तर प्रदेश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रयागराज: रेलवे प्रशासन ने आगामी महाकुम्भ मेला के मद्देनजर प्रयागराज में श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए अनारक्षित रिंग रेल सेवा के अंतर्गत विशेष ट्रेन संचालन की घोषणा की है। यह ट्रेनें 10 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलाई जाएंगी, सिवाय 28, 29 और 30 जनवरी, 2025 के मौनी अमावस्या स्नान के दिनों के।

विशेष गाड़ियों का संचालन इस प्रकार होगा:

04111 प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-जंघई-जफराबाद-अयोध्या धाम-प्रयाग-प्रयागराज जं. रिंग रेल
यह गाड़ी प्रयागराज जं. से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से होते हुए शाम 06:50 बजे प्रयागराज जं. पहुँचेगी। वापसी यात्रा शाम 06:30 बजे शुरू होगी और रात 09:00 बजे प्रयागराज जं. पहुंचेगी।

04113 प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-जंघई-जफराबाद-अयोध्या धाम-प्रयाग-प्रयागराज जं. रिंग रेल
यह गाड़ी शाम 05:30 बजे प्रयागराज जं. से प्रस्थान करेगी और विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 07:45 बजे प्रयागराज जं. पहुंचेगी। वापसी यात्रा शाम 05:45 बजे से शुरू होगी और रात 08:00 बजे प्रयागराज जं. पहुंचेगी।

इन विशेष गाड़ियों में मेमू रेक के 12 कोच लगाए जाएंगे, जिससे अधिक यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिल सके। रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर स्टेशन पहुँचकर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें।