हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में 1772 घोड़ो की हुई खरीद-बिक्री, रेल ग्राम प्रदर्शनी को मिला प्रथम पुरस्कार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। 32 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का विधिवत समापन किया गया। पर्यटन विभाग एवं उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने पुष्प सिंचन कर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का विधिवत समापन किया।

समापन समारोह के दौरान सोनपुर मेला पर आधारित तैयार किये गये डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का लोकार्पण एवं प्रदर्शन किया गया तथा सारण डायरी का भी विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यटन विभाग बिहार द्वारा सोनपुर मेला,श्रावणी मेला एवं पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस मेले की भव्यता को आगामी समय में और भी वृहत बानाने हेतु सार्थक पहल की जायेगी। इस मेले की ब्रांडिंग हेतु भी विशेष प्रयास किया जायेगा।

मेला में 1772 घोड़े का क्रय/विक्रय

जिलाधिकारी ने मेला के सफल आयोजन को लेकर तमाम संबंधित विभाग यथा- पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं अन्य सभी संबंधित विभागों को धन्यवाद दिया। मेला में सक्रिय योगदान हेतु सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड, सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, स्थानीय प्रशासन आदि की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मेला में कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई, जो पुलिस प्रशासन की सक्रिय भूमिका को बयां करता है।
उन्होंने बताया कि मेला में 1772 घोड़े का क्रय/विक्रय हुआ, अन्य पशुओं की बिक्री के बारे में भी बताया गया। इस मेले में 45 सरकारी/गैर सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

हरिहर नाथ कॉरिडोर बनेगा

जिलाधिकारी ने सोनपुर मेला को लेकर भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से हरिहर नाथ कॉरिडोर बनाने, मेला क्षेत्र की आन्तरिक सड़कों का चौड़ीकरण, एन एच से मेला क्षेत्र को सीधा जोड़ने, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में बिजली के तारों को भूमिगत करने आदि हेतु प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अपने संबोधन में कहा कि भविष्य में इस मेले को और भी बेहतर बनाने हेतु प्रयास किया जायेगा। उन्होंने मेला प्रबंधन में सभी प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के कार्यों की सराहना की।

स्थानीय विधायक डॉ० रामानुज प्रसाद ने इस मेले के व्यवसायिक पहलू को देखते हुये इसकी अवधि 2 महीने करने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर मंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग जनक राम, सदस्य बिहार विधान परिषद सच्चिदानंद राय, विधायक छपरा सी एन गुप्ता, विधायक सोनपुर डॉ० रामानुज प्रसाद, विधायक अमनौर कृष्ण कुमार मंटू, आयुक्त सारण प्रमंडल छपरा गोपाल मीणा, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक सी एन गुप्ता, विधायक कृष्ण कुमार मंटू, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, मंत्री जनक राम ने भी अपना संबोधन दिया।

रेल ग्राम के स्टाल को मिला प्रथम पुरस्कार :

विभिन्न विभागों एवं निजी क्षेत्र द्वारा मेला में लगाये गये प्रदर्शनी/स्टॉल को पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय सरकार के विभागों में प्रथम स्थान रेल ग्राम, द्वितीय पुरस्कार कोल इंडिया एवं खान मंत्रालय तथा तृतीय पुरस्कार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को दिया गया। राज्य सरकार के विभागों में प्रथम पुरस्कार डीआरडीए, द्वितीय पुरस्कार बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं महिला विकास निगम को संयुक्त रुप से तथा तीसरा पुरस्कार सहकारिता एवं राज्य स्वास्थ्य समिति को संयुक्त रूप से दिया गया।

निजी क्षेत्र के स्टॉल में घड़ी डिटर्जेंट को तीसरा, श्रीराम फाइनेंस को दूसरा तथा रॉयल एनफील्ड को पहला पुरस्कार दिया गया।