जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में वुडबाइन स्कूल के 8 छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

छपरा: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर बढ़ते हुए वुडबाइन प्रिपरेटरी स्कूल, छपरा के छात्रों ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया है। हाल ही में सिमुलतला विद्यालय की मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद, अब जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 में विद्यालय के आठ छात्रों ने सफलता अर्जित की है।
इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। चयनित छात्रों में अंशुमान कुमार, प्रिंस कुमार, यशी सिंह, विराट कुमार गिरी, अनमोल राज, अविनाश कुमार, विराट गुप्ता और अंजलि कुमारी का नाम शामिल है। विद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि हर वर्ष यहां से 12-14 विद्यार्थी नवोदय विद्यालय, देवती, छपरा के लिए चयनित होते हैं। इस वर्ष भी इतनी ही संख्या होने की संभावना है, क्योंकि पूरक परीक्षा परिणाम आने के बाद 4-5 और छात्रों के सफल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
छात्रों की सफलता पर विद्यालय में हर्ष और सम्मान समारोह
इस उपलब्धि को और प्रेरणादायक बनाने के लिए विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनित सर ने कहा,
“हमारी टीम निरंतर मेहनत कर रही है, और इसी तरह से सफलता का यह सिलसिला जारी रहेगा।” वहीं, विद्यालय के निदेशक हरेंद्र सर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “भीतर पड़ा है डर मन का, तो घर जाओ असफलता पाकर। जीवन मिला है मानव तन का, तो तर जाओ सफलता पाकर।”
विद्यालय के प्राचार्य डी. के. सर ने भी सफल छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और कहा, “आप सभी इसी तरह आगे बढ़ते रहें, ताकि हम शिक्षकों को आपके मार्गदर्शन में सेवा करने की ऊर्जा मिलती रहे।”
वुडबाइन प्रिपरेटरी स्कूल की यह उपलब्धि न केवल सारण जिले में बल्कि पूरे राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल बन रही है। विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र इस सफलता से बेहद गर्वित और उत्साहित हैं।