
छपरा। सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना में बचपन की दोस्ती खून से रंग गई। गांव के ही युवक अंकित पाठक ने अपने दोस्त अमित कुमार दुबे (24) की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार है, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है।
बीच-बचाव करने गया, मौत के मुंह में चला गया
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात गांव में दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हो रही थी। इसी दौरान अमित मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। इस दौरान एक पक्ष से उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि बहस के बीच अंकित पाठक अचानक गुस्से में आया और चाकू से अमित के सीने पर वार कर दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल अमित को तरैया पीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।
रक्षाबंधन पर आया था घर, पीछे छोड़ गया मासूम बेटी
मृतक अमित पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत था और रक्षाबंधन की छुट्टी पर घर आया हुआ था। करीब दो साल पहले उसका विवाह हुआ था और उसकी छह माह की एक मासूम बेटी है। बेटे की असमय मौत से परिजन सदमे में हैं। मासूम बच्ची इस अनजाने में अपने पिता को खो चुकी है।
गांव में सन्नाटा, आरोपी की तलाश जारी
तरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। ग्रामीण इसे ‘दोस्ती के रिश्ते पर कलंक’ बता रहे हैं और अमित को शांत व मददगार स्वभाव का युवक याद कर रहे हैं, जिसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि बचपन का दोस्त ही उसका कातिल बन जाएगा।