50MP सोनी सेंसर के साथ मार्केट में 68W फ़ास्ट चार्जर लेकर Launch हुआ Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन
50MP सोनी सेंसर के साथ मार्केट में 68W फ़ास्ट चार्जर लेकर Launch हुआ Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन

Moto Edge 40 Neo 5G smartphone स्पेसिफिकेशन्स
50MP सोनी सेंसर के साथ मार्केट में 68W फ़ास्ट चार्जर लेकर Launch हुआ Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन Moto Edge 40 Neo 5G smartphone के धांसू स्पेसिफिकेशन की बात करे तो आपको ये phone में 6.55-इंच FHD+ pOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट, 1300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।मोटोरोला ने अपने smartphone में पावरफुल प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7030 दिया जायेगा।
Moto Edge 40 Neo 5G smartphone अमेजिंग कैमरा और बैटरी डिटेल्स
Moto Edge 40 Neo 5G smartphone के कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आपको ये phone में 50 Megapixel का प्राइमरी लेंस कैमरा दिया जायेगा।साथ ही 13 Megapixel का सेकेंडरी लेंस कैमरा भी दिया जायेगा।साथ ही इसके फ्रंट में 32 Megapixel का सेल्फी कैमरा भी दिया जायेगा।
Also read :-मार्केट में सुपर गेमिंग स्पोर्ट प्रोसेसर और 50MP सोनी कैमरा के साथ Launch हुआ OnePlus 11 फ़ोन
50MP सोनी सेंसर के साथ मार्केट में 68W फ़ास्ट चार्जर लेकर Launch हुआ Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन
इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो बेहद हाई क्वालिटी वाले फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है और पीछे की तरफ मैक्रो विज़न के साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है. सेल्फी के लिए मोटो एज 40 नियो में 32MP का फ्रंट कैमरा है. फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है, जिसका दावा किया गया है कि यह 15 मिनट से भी कम समय में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकती है. यह एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है और मोटो एज 40 नियो को दो साल के एंड्रॉइड अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट के साथ पुश्टि की गई है.
Moto Edge 40 Neo 5G smartphone बैटरी डिटेल्स
Moto Edge 40 Neo 5G smartphone के बैटरी पावर की बात करे तो आपको ये phone में 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी
Also read :-5 अतरंगी कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में New मोडल के साथ मार्केट में Launch हुई Royal Enfield Bullet 350 बाइक
Author Profile
Latest entries
TechnologyNovember 5, 2025Realme New Look 5G Smartphone: 200MP कैमरा क्वालिटी और100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme का चकाचक 5G स्मार्टफोन लॉन्च
TechnologyNovember 5, 2025256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में धूम मचाने आया 8GB रैम और बड़ी बैटरी वाला Realme Narzo 80 Lite 5G का दमदार फ़ोन
AutoNovember 5, 2025Hero Glamour Xtec 2025: दमदार लुक और जबरदस्त पावर के साथ मिडिल क्लॉस के बजट में आयी Hero Glamour की बाइक, माइलेज 72KMPL की
AutoNovember 5, 2025Ertiga का गुरुर तोड़ देंगी New Renault Duster की प्रीमियम कार, दमदार इंजन के साथ कम बजट में देगी रॉयल फीलिंग







