
छपरा: सारण के लोगों को एक और सौगात मिली है। श्यामचक रेल ओवर ब्रिज का अनौपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है, जिससे अब जलालपुर-छपरा रोड पर वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से शुरू हो गया है। जिलाधिकारी अमन समीर ने जलालपुर छपरा रोड पर लगातार जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को आदेश दिया था कि श्याम चक ओवर ब्रिज को 15 दिसंबर तक चालू किया जाए। इसके बाद संबंधित विभाग ने ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा किया और इस पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।
इस ब्रिज के निर्माण से इलाके में होने वाली जाम की समस्या को काफी हद तक दूर किया गया है। जलालपुर-छपरा रोड, जो पश्चिमी और पूर्वी चंपारण को जोड़ता है, एक महत्वपूर्ण लिंक है। इस रोड से होकर प्रतिदिन लगभग 5000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। मलमलिया, बनियापुर, जलालपुर होते हुए छपरा आने और पटना समेत अन्य जिलों की ओर जाने वाले यात्री अब इस नए ओवर ब्रिज के माध्यम से अपनी यात्रा में काफी राहत महसूस करेंगे।




यह ब्रिज श्याम चक रेलवे ढाला के पास जाम की समस्या का स्थायी समाधान साबित हुआ है। 50 वर्षों से अधिक समय से यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई थी, जिसे अब समाप्त किया जा चुका है। इस सुधार से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है और उन्हें अब यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी।
Publisher & Editor-in-Chief