छपरा

Raod Accident: सारण में भीषण सड़क हादसे में 7 साल के मासूम समेत 5 की मौत, 20 लोग घायल

अनियंत्रित पिकअप वैन पलटने से हुई मौत

छपरा। सारण में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सोमवार की सुबह दिघवारा से हाजीपुर की ओर जा रही एक ओवरलोड पिकअप वैन ने 5 लोगों की जान ले ली। हादसा उस वक्त हुआ जब फोरलेन पर बाजितपुर के पास अचानक वाहन का एक टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में मक्का लेकर सवारियां भी भरी गई थीं, जो मक्का भूनवाने जा रहे थे।

मृतकों में एक 7 साल का बच्चा

मृतकों की पहचान सारण जिले के दिघवारा निवासी राज कुमार पंडित की पत्नी अंजू देवी ( 48), राजू बैठा की पत्नी राधिका देवी (50), श्रवण राम के बेटे सोनू कुमार (23), पंचूराम की बेटी राजलक्ष्मी कुमारी (15), रामबाबू राम का 7 साल का बेटा शिवम कुमार शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप में क्षमता से कई गुना अधिक लोग सवार थे। अचानक टायर फटने से ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और वैन सड़क किनारे पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। वहीं, 20 से अधिक लोग घायल हो गए। कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

Chhapra News: नशे में धुत कार चालक ने किया पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास, थानाध्यक्ष जख्मी

समाजसेवी और पुलिस ने संभाली स्थिति
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। समाजसेवी वरुण कुमार सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी से कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: सस्ते में launch हुई जबरदस्त फीचर्स वाली TVS Ronin 225 की बाइक, टनाटन फीचर्स के साथ मिलेगा मजबूत इंजन

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय समाजसेवी वरुण कुमार सिंह ने मानवीय पहल करते हुए अपने निजी वाहन से कई घायलों को सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की मदद से भी अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Hyundai Verna को कड़ी टक्कर देने launch हुई नये फीचर्स से सजी Maruti Suzuki Ciaz Car तूफानी अंदाज और 20 klmpl माइलेज के साथ

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर मक्का के बोरे और इंसानी चीखें एक साथ बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में राहत और बचाव कार्य में जुटे। प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

 

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close