देश

443 रुपये खर्च करके जिंदगीभर फ्री में जलाइए लाइट, बिजली बिल आएगा जीरो!

नेशनल डेस्क: अगर आप भी अपने बिजली बिल से परेशान है तो अब बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिसको अपने घर पर लगाने के बाद में आपको एक भी रुपया बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है. खास बात यह है कि इस डिवाइस को केंद्र सरकार के द्वारा भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

जीरो रुपए आएगा आपका बिल
आपको बता दें इस समय सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है. इसके साथ ही सोलर एनर्जी से चलने वाले प्रोडक्ट्स पर भी भारी सब्सिडी का फायदा मिल रहा है. इस समय मार्केट में एक ऐसा सोलर लाइट आया है, जिसका इस्तेमाल जाड़ों में करने पर आपका बिजली बिल बिल्कुल जीरो हो सकता है.

फुल चार्ज के बाद 18 घंटे चलेगी
इस लाइट की खासियत यह है कि अंधेरा होने पर यह अपने आप जल जाएगी. वहीं, सूरज की रोशन मिलने पर यह अपने आप बंद हो जाती है. यह वॉटरप्रूफ और प्लास्टिक से बनी हुई सोलर लाइट है. इसको आप आसानी से अपने घरों में लगा सकते हैं. 6 घंटे चार्ज होने के बाद आप इसे 18 घंटे तक जला सकते हैं.

सोलर पैनल लगने से फ्री हो जाएगी बिजली
इसके साथ ही अगर आप अपने घर में बड़ा सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो आप लाइट के अलावा अपने घर का एसी, फ्रिज, कूलर, टीवी, मोटर, पंखा समेत सभी प्रोडक्ट्स बिना लाइट के जला सकते हैं. ऐसा करने पर आपको एक भी रुपया बिजली बिल में खर्च नहीं करना होगा. आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट www.solarrooftop.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close