सारण में डायरिया से 3 लोगों की मौत, 80 से अधिक लोग बीमार, मेडिकल टीम पहुंची

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले के रिवीलगंज में डायरिया बीमारी से 3 लोगों की मौत का ममला सामने आया है. डायरिया का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लगभग 70 से 80 लोग बीमार है। घटना रिवीलगंज नगर पंचायत के गोदना स्थित वार्ड 15 की है। जहां पर डायरिया के सर्वाधिक मरीज पाए गए है। रिवीलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीमार व्यक्तियों को भर्ती कराया गया है। वही जिनकी स्थिति गंभीर है उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है।

रिवील गंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि 24 घंटे के अंदर करीब 70 से अधिक डायरिया के मरीज पाए गए हैं। वही तीन मरीजों की मौत की भी सूचना है। मृतको में नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना निवासी पंकज पंडित के 32 वर्षीय पत्नी किरण देवी एवं अब्बास खान के 15 वर्षीय पुत्र शाहिद खान तथा 65 वर्षीय प्रभु राय शामिल है। रिविलगंज गोदना में डायरिया के बढ़ते मरीजों की देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल टीम गोदना सामुदायिक भवन पहुंची। जहा डायरिया के मरीजों को चिन्हित करके उनका इलाज जारी किया गया। इसके अलावा 12 बेड का मिनी अस्पताल बनाया गया। आधा दर्जन से अधिक डायरिया के मरीज भर्ती रहे है।

मौके पर उपस्थित डॉ राकेश कुमार ने बताया की मेडिकल टीम गोदना पहुंचकर घर घर लोगो को चिन्हित किया गया और उनका इलाज जा रहा है। रिविलगंज समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजद डॉ प्रभात कुमार ईलाज कर रहे है। फिलहाल यहां नलजल का सप्लाई बंद कर दिया गया है लोगो का कहना है की पानी दूषित गिर रहा है।जिसके कारण तबियत बिगड़ रही है।मौके पर अस्पताल कर्मी स्वास्थ मैनेजर राकेश कुमार, हेल्थ एजुकेटर सिकेंदर चौधरी, पप्पू सिंह,लिपिक बिकाश सिंह,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार सोनू, प्रतिनिधि रामबाबू राय,पार्षद प्रतिनिधि अरुण यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।