छपरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 लाख नकद, सोना-चांदी और ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद
सारण SSP के निर्देश पर हुई कार्रवाई

छपरा। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर सारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों, असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नयागांव थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं अंचलाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में नयागांव थाना पुलिस टीम और सीएपीएफ बल ने संयुक्त रूप से राजापुर निवासी विक्की कुमार (पिता – अखिलेश राय) के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी के आभूषण और एक अवैध हथियार बरामद किया।
बरामद की गई वस्तुओं में शामिल हैं :
- नकद राशि – ₹23,71,530
- आटोमेटिक पिस्टल – 1
- एटीएम कार्ड – 10
- AXIS Bank, SBI एवं HDFC Bank के चेकबुक्स
- मोबाइल फोन – 1
- सोना – 485.74 ग्राम
- चांदी – 339.70 ग्राम
बरामद नगद राशि एवं आभूषणों के संबंध में आयकर विभाग को सूचित किया गया है ताकि वैधानिक जांच की जा सके। वहीं अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर नयागांव थाना कांड संख्या 210/25 दिनांक 03.11.2025 दर्ज की गई है। यह मामला धारा 170/316(2)/318(4) बीएनएस तथा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
अभियान जारी रहेगा
सारण पुलिस ने बताया कि चुनाव के दौरान जिले में अवैध कारोबार, आर्थिक अपराध और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सके।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर
- अंचलाधिकारी, सोनपुर
- थानाध्यक्ष, नयागांव थाना
- नयागांव थाना पुलिस बल एवं CAPF कर्मी
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







