छपरा

नवनियुक्त लिपिकों को DM ने दिया औपबंधिक नियुक्ति पत्र

छपरा : जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में कुल 87 में से उपस्थित 79 नवनियुक्त समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा सभी नवनियुक्त समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों को अपने दायित्वों का निवर्हन, निष्पक्षता एवं पूरी कर्मठता एवं ईमानदारी से करने को कहा गया।

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि सबसे आवश्यक है कि आप सरकार के कार्य-प्रणाली को बारीकी से समझे और कुशलता के साथ नियमपूर्वक ससमय कार्यों का संपादन करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, भूमि सूधार उप समाहर्त्ता, सदर पुष्पेष कुमार उपस्थित थे।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close