छपरास्वास्थ्य

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में जांच कर मुफ्त दवा उपलब्ध कराया गया

ठंड में स्ट्रोक पैरालाइसिस का खतरा बढ़ जाता है: डॉ ओंकर नाथ

छपरा जिला के कोपा बसडिला गांव के मईया स्थान पर रविवार को छपरा के जाने माने फिजिशियन छाती पेट मधुमेह नस रोग विशेषज्ञ डॉ ओंकार नाथ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें बसडिला के आसपास गांव के सैकड़ों गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सीय सलाह के साथ निःशुल्क ब्लड शुगर जांच, न्यूरोपैथी जांच किया गया और निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। शिविर में ज्यादातर हाई बी पी और शुगर के मरीज मिले जो कभी शुगर बी पी जांच ही न कराए थे और जॉच में ज्यादा बढ़ा हुआ मिला जिसे डॉ. ओंकार नाथ द्वारा खान पान परहेज योग व्यायाम।

advertisement

उन्होंने कहा कि ठंड में स्ट्रोक पैरालाइसिस का खतरा ज्यादा रहता है. स्ट्रोक एक गंभीर बीमारी है. जो की जानलेवा भी हो सकताहै.ठंड के दिनों में स्ट्रोक होने की संभावना बहुत अधिक होती है. क्योंकि ठंड बढ़ने से शरीर के नस सिकुड़ने लगते है.जिससे ब्लड प्रेसर बढ़ने लगता है.सिकुड़े नस के फटने से लकवा बीमारी होती है. यह बीमारी बुजुर्गों में और बी पी वाले पेसेंट को होने की संभावना होती है.

advertisement

ठंड के मौसम में उम्र 60 वर्ष से अधिक के लोग रिस्क पर रहते है. इसलिए हार्ट-बी.पी. – सुगर का दावा न छोड़ना चाहिए और ठंड से अपनेआप को बचाना चाहिए । ऋषिकेश,रंजन, विजय पांडे ,दुर्गेश पांडे,संजय तिवारी,धर्मेंद्र तिवारी ,मुकेश तिवारी का सराहनीय सहयोग रहा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close