छपरा

रिविलगंज के प्रत्येक पंचायत में सामुदायिक शेड का होगा निर्माण, जेपी के जन्मस्थली से हुई शुरुआत: डॉ राहुल राज

छपरा। रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक स्थल सिताबदियारा के दक्षिण चक्की पंचायत में सार्वजनिक शेड के निर्माण का शिलान्यास किया। सर्वप्रथम इस संबंध में प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने बताया कि प्रधानमंत्री की 15वीं वित्त आयोग की राशि से प्रत्येक पंचायत में इस तरह के सार्वजनिक शेड का निर्माण ग्रामीणों के सामूहिक बैठने की व्यवस्था हेतु किया जाना है। प्रत्येक पंचायत में इस तरह के शेड का निर्माण होगा, जो लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।

 

advertisement

उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण से इस काम की शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती से किया गया है ताकि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और लोगों के लिए एक सामूहिक चौपाल की व्यवस्था की जा सके, साथ ही आस पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का निर्देश भी दिया ताकि लोग बीमारियों से ग्रसित न हो।

advertisement

सरकार की योजनाओं से जुड़े सभी लाभ एक-एक ग्रामीणों तक पहुंचना चाहिए

डॉ० राहुल राज काफी लंबे समय से ही क्षेत्रवासियों के हित में कार्य करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। उनका कहना है कि सरकार की योजनाओं से जुड़े सभी लाभ एक-एक ग्रामीणों तक पहुंचना चाहिए। शेड निर्माण के शिलान्यास से स्थानीय ग्रामीणों में जहां अत्यंत खुशी का माहौल देखा गया, वहीं महिलाओं ने भी इसे सर्वथा उपयोगी बताया है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के साथ अजीत सिंह मुखिया, शिवजी मांझी, विनय सिंह, नथुनी सिंह, करण सिंह समेत कई अन्य सहयोगी गणमान्य सदस्यगण उपस्थित रहें।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button