बिहार

बिहार के लाल पर आया पेरिस की विदेशी हसीना का दिल, शादी में निभाए सारे भारतीय रश्म

बिहार डेस्क। फ्रांस के पेरिस में रहने वाली एक युवती सात समंदर पार कर भारत आई ताकि वह अपने इंडियन बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर सके. दरअसल बिहार के बेगूसराय जिले के राकेश कुमार से पेरिस की मैरी लौर हेरल को बहुत ही गहरा प्यार हो गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि राकेश कुमार दिल्ली में टूरिस्ट गाइड का काम करते थे। जहां पर अलग-अलग देशों से टूरिस्ट आते है घूमने।इसी बीच तकरीबन 7 साल पहले राकेश की मुलाकात मेरी से हुई ।

जिसके बाद दोनों एक दूसरे के दोस्त बन गए फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई जिसके बाद 3 साल बाद राकेश भी कपड़े का बिजनेस शुरू करने के लिए पेरिस चले गए और वहां जाकर मेरी के साथ रहने लगे।

एक दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों के बीच प्रेम और भी गहरा हो गया फिर दोनों ने आपस में फैसला किया कि शादी के बंधन में बंध जाए इसके बाद राकेश ने अपने परिवार वालों को ही शादी के लिए मनाया और दूसरी तरफ मैरी ने भी अपने फैमिली वालों को मनाया फिर दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए मान गए।

advertisement

इसके बाद बेगूसराय के कटिहार गांव में दोनों ने धूमधाम से अपनी शादी रचाई इस शादी में राकेश की पूरी फैमिली को मौजूद थी और सबसे आश्चर्यजनक बात यह थी कि इस शादी में मेरी के घर वाले भी पेरिस से आए थे और इस शादी का हिस्सा बने शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ साथ पूरे वेद मंत्र उपचार के साथ संपन्न हुई।
इस अनोखे शादी की चर्चा पूरे गांव में हो गई।

लोगों को यह आश्चर्य हुआ कि बिहार का लड़का कैसे विदेशी लड़की को पटा लिया इससे उत्सुकता में पूरे गांव वाले उस विदेशी दुल्हन को देखने के लिए पहुंच गए गांव वालों की भीड़ का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ।

शादी के बाद भी राकेश के परिवार वाले रिश्तेदार मेरी की मुंह दिखाई की रस्म में पहुंच गए दुल्हन को देखने सोशल मीडिया पर भी है शादी काफी वायरल हुई और सभी लोग दोनों दूल्हा दुल्हन को बधाइयां भी देने लगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close