शराब तस्करी को रोकने में ग्राम चौकीदार की भूमिका अहम:थानाध्यक्ष

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। शराब तस्करी को रोकने में ग्राम चौकीदार की भूमिका अहम है। क्योंकि, गांव स्तर पर उन्हें हर जानकारी रहती है। इसलिए आप सभी सक्रिय हो जाएं, अपने-अपने क्षेत्रों में शराब व तस्करी की सूचना करें, छापेमारी कर गिरफ्तारी कराएं तभी शराब पर अंकुश लग सकता है। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी भी जरूरी है।उक्त बातें मशरक थाने पर आयोजित चौकीदारी परेड के तहत प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कही। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शराबी व शराब तस्करी के अलावा अपराधी व कई वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी जरूरी है। गांव की चहलकदमी से आप सब वाकिफ हैं।

शराब तस्करी व गांव में शराब मिलना दोनों हालात में आप जिम्मेवार हैं। इसकी जिम्मेवारी निभाते हुए इसकी जानकारी इकट्ठा करें ताकि गिरफ्तारी बढ़े।सभी चौकीदारों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि शराब व तस्करों के अलावा कई ऐसे फरारी व अपराधी किस्म के लोगों को सूचना उन्हें दी जाए, जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सके और थाना क्षेत्र में शांति बनी रहें।