छपरा। शहर के गुरुकुल स्कूल में सारण प्रीमियर लीग के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। इस दौरान डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन IPL तर्ज पर होगा। इस आयोजन की शुरुआत 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक राजेंद्र स्टेडियम छपरा में होगा।
इस आयोजन का रजिस्ट्रेशन फीस 25000 रु० होगा। इस आयोजन के विजेता टीम को एक लाख रु० और उपविजेता को 51000 रु० का ईनाम दिया जाएगा तथा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 1000 रु० एवं सीरीज 11000 रु० रखा गया हैं। प्रत्येक टीम के नीलामी 2 अक्टूबर 23 को IPL के तर्ज पर होगा। जिसमे बिहार स्टेट के खिलाडियों को प्रत्येक टीम में चार खिलाडियों को रखा जाएगा।
मैच के दौरान आयोजनकर्ता के तरफ से प्रत्येक टीम के खिलाडियों को ड्रेस एवं गेंद की व्यवस्था दी जायेगी।
इसकी जानकारी सारण प्रीमियर लीग के अध्यक्ष डॉ० संजीव कुमार सिंह ने दी।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी सदस्य उपास्थि थे।
Publisher & Editor-in-Chief