
छपरा। जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के खुशी साह के टोले में शुक्रवार को पिता के साथ शौच करने गये तीन वर्षीय बच्चे की घोघाड़ी नदी के गहरे पानी में डूबने का मामला सामने आया है मामले में डूबे बच्चे की तलाश की जा रही है। बच्चा इमरान हुसैन का 3 वर्षीय पुत्र चांद मोहम्मद हैं। मौके पर पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ग्रामीणों की मदद से डूबे बच्चे की तलाश में लगें हुएं हैं।
मौके पर परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने पिता के साथ था वही पिता के शौच के दौरान उन्हीं के साथ घोघाड़ी नदी के किनारे घाट तक पहुंचा जहां पिता के द्वारा बच्चे को घाट के सीढ़ियों पर बैठाकर शौच के लिए थोड़ी दूर जंगलों की तरफ चले गए उसी दौरान बच्चा खेलने के दौरान घोघाड़ी नदी के गहरे पानी में डूब गया। बच्चा दो भाईयों ने बड़ा है। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।




Publisher & Editor-in-Chief