सारण: छपरा मांझी एन एच-19 पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई पुल के पश्चिम बुधवार को देर शाम को अनियंत्रित अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
मृतक महिला की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई ब्रह्मस्थान गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के 40 वर्षीय पत्नी सविता देवी के रूप के रूप में की गई हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सबिता देवी अपने पुत्र सैलेंद्र सिंह के साथ अपने बेटी घर मांझी थाना क्षेत्र के मदन साठ से मिलकर आ रही थी।
इस दौरान इनई पुल के 100 मीटर पहले अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मारकर ट्रक लेकर फरार हो गया।गुस्साए स्थानीय लोगो ने इनई पुल के पास सड़क जाम कर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।मौके पर पहुंची रिविलगंज पुलिस ने लोगो को समझाने के प्रयास कर रही हैं।फिलहाल एनएच 19 जाम है ।
Publisher & Editor-in-Chief