
बेतिया । बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा प्रीति कुमारी को निगरानी विभाग की टीम ने 12 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
बिचौलिए संग मिलीभगत
निगरानी विभाग के सूत्रों के अनुसार, दारोगा प्रीति कुमारी ने एक मुकदमे में लाभ पहुंचाने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद मामला 12 हजार रुपये पर तय हुआ। लेन-देन की इस पूरी डील में दारोगा का एक करीबी बिचौलिया भी शामिल था। निगरानी टीम ने महिला दारोगा और उसके साथी दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Train Update: छपरा से उधमपुर के लिए चलने वाली सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का हुआ अवधि विस्तार |
घर से हुई गिरफ्तारी
निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर दारोगा को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी नगर के स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास स्थित दारोगा के आवास से की गई। जैसे ही पैसों का लेन-देन हुआ, टीम ने दोनों को घेर लिया और मौके से बरामद राशि को जब्त कर लिया।
EOU Raid In Bihar: सिवान के कार्यपालक अभियंता के 3 ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी |
रिश्वत का खेल हुआ बेनकाब
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दारोगा और उसका बिचौलिया मामले में पक्षकार को राहत दिलाने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत सही पाए जाने पर निगरानी विभाग की टीम ने प्लान बनाकर कार्रवाई की और रिश्वत की राशि सौंपते ही दोनों को दबोच लिया।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम ने आरोपी महिला दारोगा और उसके बिचौलिए को पूछताछ के लिए पटना ले जाया है। रिश्वतखोरी के इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।