छपरा

Water ATM: छपरा शहर के सभी वार्डों में लगेगा वॉटर एटीएम, बेघरों को मिलेगा आवास

नगर निगम बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर

छपरा। छपरा नगर निगम की बोर्ड बैठक में जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। 408 करोड़ रुपये के बजट को सर्वसम्मति से पारित करते हुए नगर निगम ने शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प दोहराया। नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय और महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेयजल, स्वच्छता, पर्यावरण, आवास और सौंदर्यीकरण जैसे अहम विषयों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।

Vivo New Smartphone 5G : वीवो का 250MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ 6900mAh की बड़ी बैटरी वाला फ़ोन

हर वार्ड में मिलेगा शुद्ध पेयजल – लगेगा वॉटर एटीएम

बैठक में सबसे अहम निर्णय छपरा नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में ‘वॉटर एटीएम’ की स्थापना को लेकर लिया गया। इस पहल का उद्देश्य हर नागरिक को सुलभ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। इससे विशेष रूप से गरीब, श्रमिक, राहगीर और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग लाभान्वित होंगे। बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने और वातावरण को हराभरा बनाने के लिए सभी वार्डों में वृक्षारोपण अभियान चलाने पर सहमति बनी। साथ ही, सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय निर्माण के लिए विशेष बजट प्रावधान को भी मंजूरी दी गई, ताकि स्वच्छता मिशन को और बल मिल सके।

advertisement
Chhapra Nagar Nigam: निगम का 408 करोड़ का बजट पारित, टैक्स वसूलने वाली स्पेरो एजेंसी होगी ब्लैकलिस्टेड

बेघरों को मिलेगा आश्रय, मलिन बस्तियों में बनेगा आवास

बोर्ड बैठक में गरीब और बेघर नागरिकों के लिए आवास योजना को भी बजट में शामिल किया गया। ‘मलिन बस्ती उदारीकरण योजना’ के तहत झुग्गी क्षेत्रों में आवास निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ। यह पहल सामाजिक समानता और मानव गरिमा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

राष्ट्रीय ध्वज स्थल और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा

छपरा शहर के प्रमुख स्थलों के सौंदर्यीकरण, राष्ट्रीय ध्वज स्थल के निर्माण और शहर की दृश्यात्मक छवि सुधारने के लिए विशेष प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। यह पहल छपरा को एक आधुनिक और सुसज्जित नगरीय स्वरूप देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। बैठक में दैनिक और संविदा कर्मियों के वेतन में वृद्धि के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई, जिससे निगम के कामकाज में लगे हजारों कर्मचारियों को राहत मिलेगी। इससे कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि होगी और कार्यक्षमता में भी सुधार की उम्मीद की जा रही है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close