Vigilance Raid: छपरा में निगरानी की टीम ने भू-अर्जन विभाग के क्लर्क को घूस लेते रंगेहाथों दबोचा
30 हजार रूपये लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार

छपरा। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भू-अर्जन विभाग के क्लर्क को 30 हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर्मी की पहचान आकाश मुकुंद के रूप में हुई है। वह जिले में भू-अर्जन से जुड़े मामलों के दस्तावेजी और भुगतान कार्यों में तैनात था।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
सोनपुर के गोविंदचक निवासी पीड़ित हर्षवर्धन कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) सड़क निर्माण परियोजना के लिए हर्षवर्धन की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इस अधिग्रहण के बदले उन्हें 16 लाख रुपये का मुआवजा भुगतान स्वीकृत हुआ था। आरोप है कि भुगतान प्रक्रिया में क्लर्क आकाश मुकुंद ने फाइल आगे बढ़ाने और राशि दिलाने के एवज में कुल मुआवजे का 2 प्रतिशत यानी 32 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे। लेकिन 30 हजार पर डील फाइनल हुआ था।
योजना बनाकर पकड़ा गया घूसखोर क्लर्क
शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने सत्यापन किया और घूस मांगने के आरोप की पुष्टि होने पर जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार, सोमवार को पीड़ित हर्षवर्धन ने क्लर्क आकाश मुकुंद को समाहरणालय के गेट पर 30 हजार रुपये दिए। इसी दौरान निगरानी टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।
आरोपी के पास से घूस की रकम बरामद
गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने आरोपी के पास से घूस की रकम बरामद की और उससे पूछताछ की। निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी के मामलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। किसी भी अधिकारी-कर्मी द्वारा अवैध वसूली या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से जिले के सरकारी दफ्तरों में कामकाज कराने वालों में हड़कंप मचा है और यह संदेश गया है कि अब घूस लेने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।