
छपरा। सारण जिले के भेल्दी थानांतर्गत जलालपुर चौक के पास दिनदहाड़े एक कार से अचानक चली गोली ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कैसे हुई घटना
सारण पुलिस के अनुसार एक होंडा कार से चार लोग जलालपुर चौक पहुंचे। इसी दौरान कार चालक गुटखा खरीदने के लिए पास की दुकान पर गया। जब वह सामान लेकर लौट रहा था, उसी समय कार के अंदर से अचानक गोली चल गई। गोली लगने से कार में सवार राहुल पांडेय और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल दोनों को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए गरखा अस्पताल पहुंचाया। इलाज के क्रम में राहुल पांडेय की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Crime News Saran: सारण में कार में चली गोली, एक युवक की मौत, दूसरा पटना रेफर |
मृतक पर कई आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक राहुल पांडेय (खरीदहा गांव निवासी) का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट तक शामिल हैं।
राहुल पांडेय के विरुद्ध दर्ज प्रमुख मामले
- भेल्दी थाना कांड संख्या-177/20 (धारा 147, 148, 149, 307 समेत कई गंभीर धाराएं)
- भेल्दी थाना कांड संख्या-173/20 (धारा 307, 384, 386, 504, 506 भादवि)
- मकेर थाना कांड संख्या-02/24 (धारा 399, 402, 414 भादवि एवं आर्म्स एक्ट)
- भेल्दी थाना कांड संख्या-343/23 (धारा 302/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट)
पुलिस की जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा सके। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच चल रही है। जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में दहशत
दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड से इलाके में दहशत फैल गई है। लोग खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।