
छपरा। सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव में शनिवार शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत जलालपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।





घायलों की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव निवासी नंदकिशोर पांडेय के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार पांडेय और देवेंद्र कुमार पांडेय के 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है।
कैसे हुई वारदात?
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में करीब पांच अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही, मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और हमले के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
Publisher & Editor-in-Chief