
छपरा: शहर के नगर थाना अंतर्गत छोटा तेलपा में होलिका दहन के लिए बिना सहमति के लकड़ी लेने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ कुमार आशीष, सदर SDPO, SDO ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। प्रशासन ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है।





पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मामले की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अप्रिय स्थिति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने को कहा है।
Publisher & Editor-in-Chief