छपरा में ट्रक ने शिक्षक दंपति को कुचल डाला ,पत्नी की मौत, आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया रोड जाम

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने एक शिक्षक दंपति को कुचल दिया। जिसमें महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक पर घटित हुई है।

घटना के बाद बालू लदा ट्रक तेजी से फरार हो गया। मृतका की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के साहो शराय गांव निवासी मुन्नी देवी (34वर्ष) और उनका पति राजू सिंह (37वर्ष) के रूप में हुई है। मुन्नी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गया। पति पत्नी एक ही बाइक पर सवार होकर विद्यालय से घर जा रहे थे। तभी ट्रक ने रौद दिया ।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेवाजी टोला चौक पर आगजनी करते हुए यातायात को बाधित कर दिया। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक यातायात पूर्ण रूप से बंद रहा। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी ।आक्रोशित लोगों का आरोप है कि पुलिस के मिली भगत से अवैध तरीके से बालू लदे ट्रैकों का परिवहन होता है। जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के देवर ने बताया कि पति-पत्नी एक ही बाइक पर सवार होकर विद्यालय जा रहे थे तभी नेवाजी टोला चौक पर सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रोज दिया जिससे पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतका मुन्नी देवी आंगनबाड़ी सेविका है।जबकि पति राजू सिंह बगल के गावँ में शिक्षक के रूप के कार्यरत है। टक्कर इतना भयंकर था ही महिला के शव के परखच्चे उड़ गए। शव पूर्ण रूप से क्षत विक्षत हो गया था।