बिहार

Patna Metro Train: 20 अगस्त को पटना में मेट्रो का ट्रायल रन, प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दौड़ेगी पहली मेट्रो

सितंबर अंत तक यात्रियों के लिए सेवा शुरू करने का लक्ष्य

पटना।  राजधानी पटना के लोगों का लंबे समय से इंतज़ार अब लगभग खत्म होने वाला है। पटना मेट्रो का ट्रायल रन अब 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। पहले यह तारीख 15 अगस्त तय थी, लेकिन डिपो से जुड़े कुछ ज़रूरी काम समय पर पूरे न होने की वजह से इसे पांच दिन आगे बढ़ा दिया गया। अब पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने पुष्टि की है कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और ट्रायल में कोई बाधा नहीं आएगी।

Railway News: भाप से वंदे भारत तक रेलवे का गौरवशाली सफर, 2025 में NER की कमाई 480.69 करोड़

प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दौड़ेगी पहली मेट्रो

ट्रायल रन मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बने प्रायोरिटी कॉरिडोर पर किया जाएगा। इस दौरान मेट्रो की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रैक की मजबूती और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच होगी। अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल रन सफल रहने के बाद ही यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा की शुरुआत की जाएगी। लक्ष्य है कि सितंबर 2025 के अंत तक पटना मेट्रो यात्रियों के लिए शुरू हो जाए।

पहले चरण में यह होंगे स्टेशन

मेट्रो के पहले चरण में ट्रेनें न्यू आईएसबीटी, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड और बाईपास स्टेशनों के बीच दौड़ेंगी। धीरे-धीरे इस नेटवर्क का विस्तार पूरे शहर में किया जाएगा।

सारण में DIG-SSP से लेकर थाना प्रभारियों का बदल गया मोबाइल नंबर

ट्रैफिक और प्रदूषण से मिलेगी राहत

पटना मेट्रो शुरू होने के बाद शहर की सबसे बड़ी समस्या – जाम और ट्रैफिक दबाव – से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इससे लोगों का यात्रा समय कम होगा, सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ घटेगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी।

आधुनिक सफर की ओर कदम

20 अगस्त से शुरू होने वाला यह ट्रायल सिर्फ तकनीकी जांच नहीं, बल्कि पटना के लिए आधुनिक और तेज़ रफ़्तार सफर की ओर पहला बड़ा कदम माना जा रहा है। मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद राजधानी का चेहरा बदल जाएगा और यह स्मार्ट सिटी के विज़न को नई दिशा देगा।

 पटना मेट्रो ट्रायल रन

विवरणजानकारी
ट्रायल रन शुरू20 अगस्त 2025
पहला कॉरिडोरमलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी
पहले चरण के स्टेशनन्यू आईएसबीटी, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, बाईपास
लक्ष्यसितंबर 2025 के अंत तक यात्रियों के लिए सेवा शुरू
फायदेट्रैफिक जाम से राहत, यात्रा समय में कमी, प्रदूषण में कमी

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close