Auto

प्रीमियम look वाली Toyota Innova Crysta की 7-सीटर SUV कार लॉन्च टनाटन माइलेज के साथ 

Toyota Innova Crysta 7-seater SUV कार लॉन्च

Toyota Innova Crysta – ऑटो मार्केट में 7-seating capacity, rack and pinion की स्टीयरिंग, 55 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 343Nm का मैक्सिमम टॉर्क जैसे कई सारे मस्त फीचर्स भी दिए जायेगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है। आइये जानते है इसके कीमत और खासियत के बारे में

Toyota Innova Crysta Features And Specifications

Toyota Innova Crysta की 7-सीटर SUV कार Engine And Power – कार में आपको 2393 cc का इंजन दिया जायेगा।जो 147.51 बीएचपी की पॉवर बनाता।साथ ही 343 Nm का टॉर्क भी दिया जायेगा।

Toyota Innova Crysta की 7-सीटर SUV कार Dimensions And Weight – कार में आपको 4735 mm की लंबाई, शानदार हाइट, तीन सौ लीटर का बूट स्पेस आदि।

Toyota Innova Crysta की 7-सीटर SUV कार Features – कार में आपको सीआरडीआई फ्यूल सिस्टम, ज्यादा लीटर की टैंक कैपेसिटी, पांच स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम, 10km प्रति लीटर से अधिक का माइलेज भी दिया जायेगा।

Toyota Innova Crysta की 7-सीटर SUV कार Price

Toyota Innova Crysta की 7-सीटर SUV कार के रेंज की बात करे तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है। ये कुल चार वेरियंट GX, GX+, VX और ZX जैसे वेरिएंट उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े: कॉलेज आने-जाने के लिए घर लाएं Bajaj Avenger 160 की क्लासिक डिजाइन वाली बाइक, 45 km के शानदार माइलेज के साथ

Author Profile

Sanjeevani Desk

Related Articles

Back to top button
close