यह बिहार है यहाँ कुछ संभव! अब लोगों ने “सड़क” हीं लूट लिया

जहानाबाद
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जहानाबाद।बिहार के अजग-गजब वायरल हुए वीडियो को आपने कई बार देखा होगा. शराब, प्याज, मछली और पेट्रोल या डीजल लूटने का वीडियो सामने आ चुका है. अब बिहार के जहानाबाद में ग्रामीणों ने सड़क ही लूट ली है. एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीण सड़क बनाने वाले सामान (कंक्रीट) को लूटते हुए दिख रहे हैं. वीडियो को देखकर आपको भी यह गजब लगेगा.यह वीडियो बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के औदान बिगहा गांव का बताया जा रहा है. यहां मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत निर्माण हो रहा था. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है यहां से जिसमें लोग सड़क के मटेरियल को खुलेआम माथा पर लेकर ढोते हुए दिख रहे हैं.

क्या महिलाएं और क्या बच्चे, जिसे जितना मन मटेरियल उठाकर ले जाता दिख रहा है.बताया जाता है कि तीन महीने पहले ही आरजेडी विधायक सतीश कुमार दास ने कार्य का शुभारंभ किया था, लेकिन पूरा नहीं हो सका क्योंकि ये आरोप है कि जब जब काम लगता है कुछ स्थानीय लोग मटेरियल ही लूट लेते हैं. सड़क ही साफ कर देते है. तीन किलोमीटर तक सड़क बनाई जानी है.

लूट के वायरल हुए वीडियो के बाद मखदुमपुर एमएलए सतीश कुमार दास ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस गांव में सड़क की मंजूरी दिलाई थी.

तीन किलोमीटर में से अधिकांश भाग का ज्यादातर काम हो गया था सिर्फ गांव के समीप पीसीसी कार्य होना था, लेकिन ग्रामीणों ने पीसीसी मटेरियल को जबरन निजी इस्तेमाल के उठा लिया. इस तरह की प्रवृत्ति कतई सही नहीं है. विधायक ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सड़क निर्माण सुचारू रूप से कराने का निर्देश दिया है.