छपरा

रील्स में धमाल मचाने के बाद अब वायरल हो रहा मिंटुआ का रोमांटिक गाना “हरपल”

छपरा। अपनी बेजोड़ अदाकारी और यूनिक कंटेंट से सोशल मीडिया में रिल्स के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाली फेमस जोड़ी मिंटुआ और सोनाली सिंह राजपूत का पहला फुल लेंथ गाना “हरपल” आज रिलीज के साथ वायरल होना शुरू हो गया। यह एक रोमांटिक गाना है, जिसमें मिंतुआई और सोनाली सिंह राजपूत की केमिस्ट्री एक बार फिर से उभर कर सामने आ रही है जिस वजह से इस गाने ने धमाल मचा दिया है। यह गाना भोजपुरी में है लेकिन इस गाने को कोई भी इंजॉय कर सकता है। गाने की सबसे खास बात यह है कि मिंटुआ और सोनाली, अपने चिर परिचित अंदाज में इस गाने में नजर आ रहे हैं।

वही गाना हर पल को लेकर मिंटुआ ने बताया कि हमने फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिए कई सारे छोटे वीडियो बनाएं जिससे दर्शकों ने सराहा और खूब आशीर्वाद दिया। अब हम अपना पहला गाना लेकर आ रहे हैं, जिसे मेरे तमाम चाहने वालों के आशीर्वाद की जरूरत है। गाना बेहद खूबसूरत और रोमांटिक है। उम्मीद है सबको पसंद आएगी। इस गाने को लेकर हम सभी बेहद एक्साइटेड हैं। गाने को जितना प्यार और आशीर्वाद मिलेगा हम आगे और भी आपके लिए एक से बढ़कर एक मनोरंजन के कंटेंट लेकर आने को प्रेरित होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सोनाली के साथ हमारी केमिस्ट्री अब तक आपको बेहद पसंद आती रही है उम्मीद है कि इस गाने में भी आप हमें पसंद करेंगे।

आपको बता दें कि मिंटुआ और सोनाली सिंह राजपूत स्टारर इस गाने को कुणाल मिश्रा और सोनाली मिश्रा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। गाने का लिरिक्स खुद मिंटुआ का है। म्यूजिक जे एन पदम का है। यह गाना ज्ञान रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। कोरियोग्राफी हिमांशु तिवारी ने की है और डीओपी संदीप वर्मा का है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close