छपरा

छपरा से दुर्ग तक चलनेवाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित परिचालन बहाल, यात्रियों को होगी सहूलियत

छपरा। रेल यात्रियों के लिये खुशखबरी है। महाकुंभ के लिये प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रद्द की गई सारनाथ एक्सप्रेस दोबारा बहाल कर दी गई है।दुर्ग–छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसम्बर 2024 से 27 फरवरी 2025 के बीच कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण कुछ तिथियों में रद्द किया गया था।

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मांग को ध्यान रखते हुये रेल प्रशासन ने रद्द की गई सारनाथ एक्सप्रेस को 17 दिसम्बर 2024 से दोबारा नियमित परिचालन शुरू किया जा रहा है।

इसके साथ ही प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़ के नियंत्रण के लिये रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो रायगढ़, बिलासपुर एवं दुर्ग स्टेशनों से चलेंगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close