छपरा

छपरा के मस्तीचक में गायत्री महायज्ञ के दौरान भीड़ में कुचल कर 2 महिलाओं की मौत, डीएम एसपी घटना स्थल पर पहुंचे

छपरा। सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के मस्तिचक में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित 251 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ में हवन करने के लिए जुटी लाखो भक्तो की भीड़ में शुक्रवार की अहले सुबह यज्ञ शाला में प्रेवश के लिए भारी संख्या में भक्तो भीड़ जुटी थी।

उसी भीड़ में एक दूसरे से पहले हवन करने की ललक में लोग तेजी से आगे बढ़ने की प्रयास कर रहे थे। पुलिस कंट्रोल करने में जुटी रही तभी भीड़ में दो महिला गिर गई। जिससे महिला भीड़ में कुचला गई।पुलिस और गार्ड द्वारा महिला को उठा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भेजा गया जहां महिला ने दम तोड़ दिया।

औरंगाबाद जिला के दाउदनगर थाना क्षेत्र के बड़का दीघा वार्ड 21 का निवासी राम प्यारे राम के 60 वर्षीय पत्नी राम कली देवी दूसरा मृतक कनापक गाव निवासी मोती रजक की 55 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी बताई जाती है।हवन करने के लिए जुटी लाखो की भीड़ में दो महिला की मौत होने की सूचना पाकर सारण डीएम अमन समीर व एसपी डॉ गौरव मंगला घटना स्थल पर पहुचे और मामले की जांच किया। जांच के उपरांत एसपी और डीएम दोनों खुद यज्ञ शाला पहुँच अनियंत्रित भीड़ को संभालने के लिए माइक से घंटो देर तक कंट्रोल करते रहे।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close