छपरा

सोन में डूबने से छपरा के युवक की मौत, तीन दिन बाद मिला बरामद शव

छपरा/आरा। जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र स्थित सोन में डूबने से छपरा के युवक की मौत हो गयी। उसका शव तीन दिन बाद शनिवार की सुबह गौरैया स्थान सोन नदी के किनारे से बरामद हुआ। मृतक सारण (छपरा) जिले के नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी रौजा धारू टोला निवासी बैजू राय का 18 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार था शव मिलते ही लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया।

युवक के पिता बैजू राय ने बताया कि वह छठ के दूसरे दिन प्रसाद लेकर अपने मौसा दिनेश राय के घर कोईलवर आया था। गुरुवार की सुबह वह कोईलवर के गौरैया स्थान स्थित सोन नदी में नहाने गया था। उसी दौरान पानी अधिक गहरा होने के कारण वह सोन में ही डूब गया। उससे उसकी मौत हो गई। शाम तक वह वापस नहीं लौटा, तो उसके मौसा दिनेश राय ने खोजबीन करना शुरू किया। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। उसके बाद दूसरे दिन गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की, लेकिन उस दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया।

इसी बीच शनिवार की सुबह उसका कोईलवर के गोरैया स्थान स्थित सोन नदी किनारे दिखा। बताया जाता है कि युवक चार भाइयों में बड़ा था। उसके परिवार में मां रीता देवी, भाई अभिरंजन कुमार, गोलू कुमार और आदित्य कुमार है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां रीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close