छपरा

अब AC कोच में RAC यात्रियों को भी मिलेगा बेडरोल, सफर होगा और आरामदायक

छपरा। रेलवे ने रेल यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। रेल यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने की दिशा में भारतीय रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। अब एसी कोचों में RAC टिकट धारकों को भी पूरी बेडरोल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पहले जहां आरएसी यात्रियों को एक ही बेडरोल साझा करना पड़ता था, वहीं अब प्रत्येक यात्री को व्यक्तिगत रूप से एक पैकेट बंद बेडरोल मिलेगा, जिसमें दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक तकिया और एक तौलिया शामिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोच अटेंडेंट यात्रियों के बर्थ पर पहुंचते ही उन्हें बेडरोल उपलब्ध कराएंगे, जिससे सफर के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या विवाद की स्थिति नहीं बनेगी। इस नई व्यवस्था से RAC टिकट धारकों को भी कंफर्म टिकट धारकों जैसी सुविधा और सम्मान मिलेगा।

रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, “आरएसी यात्री भी पूरा किराया चुकाते हैं, लेकिन उन्हें साइड लोअर बर्थ की आधी सीट पर यात्रा करनी पड़ती है। अब कम से कम उन्हें यात्रा के दौरान पूर्ण बेडरोल सुविधा मिल सकेगी, जिससे उनका अनुभव और बेहतर होगा।”

बताते चलें कि भारतीय रेलवे अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर और यात्री सेवाओं को लगातार मजबूत कर रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने IRCTC और IRFC को देश की 25वीं और 26वीं नवरत्न कंपनियों के रूप में अपग्रेड करने को भी मंजूरी दी है। रेलवे के आकार और सेवाओं में लगातार विस्तार हो रहा है, और यात्रियों की संतुष्टि को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है।

इस फैसले से उन लाखों यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा जो अक्सर आरएसी टिकट लेकर यात्रा करते हैं और जिन्हें अब तक बेडरोल जैसी मूलभूत सुविधाओं में भेदभाव का सामना करना पड़ता था। नई व्यवस्था यात्रियों को न केवल आरामदायक सफर का अनुभव देगी, बल्कि रेलवे की सेवा गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार लाएगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button