क्राइमछपरा

छपरा में युवती से रेप कर वीडियो बनाया, फिर वायरल करने की धमकी देकर 2 वर्षो तक बनाया शारीरिक संबंध

छपरा। शौच कर लौट रही एक युवती से उसके ही गांव का एक युवक रेप किया।फिर उस घटना की वीडियो बना लिया।उसी वीडियो के सहारे युवती को ब्लैक मेल कर डेढ़ वर्षो तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

इसी दौरान जब युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उसका गर्भपात करवा दिया।फिर जब युवती अपने भाई के साथ 20 सितंबर 2023 को युवक के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गई।तो आरोपी युवक के घर वाले आग बबूला हो गए।और युवती के साथ मारपीट करने लगे।

advertisement

घटना तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के एक गांव की है।इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी युवक सहित चार लोगो के विरुद्ध मंगलवार को तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।पीड़िता ने पुलिस को बताया की दो वर्ष पूर्व जब वह शौच से घर लौट रही थी।तभी आरोपी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था।

advertisement

उसके बाद से लगातार शारीरिक शोषण किया।जिसके दौरान मैं गर्भवती भी हो गई।तब शादी का प्रलोभन देकर गर्भपात करवा दिया और अब शादी करने से इंकार कर दिया है।आरोपी के इस इस कुकृत्य ने उसके परिजन भी उसका साथ दे रहे है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button