5000 एमएएच की बड़ी बैटरी, ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ क्यूट लुक वाला Vivo T2x 5G Smartphone
5000 एमएएच की बड़ी बैटरी, ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ क्यूट लुक वाला Vivo T2x 5G Smartphone

5000 एमएएच की बड़ी बैटरी, ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ क्यूट लुक वाला Vivo T2x 5G Smartphone.अगर आप भी दमदार फीचर्स के साथ-साथ किफायती दाम वाले स्मार्टफोन की तलाश में है, तो वीवो T2x 5G जी आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए। इस स्मार्टफोन में 128GB का स्टोरेज, 8MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी और भी बहुत कुछ जो इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। इसके साथ ही इस डिवाइस में Android 13 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम और यह 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट्स में आता है। वीवो T2x 5G के स्क्रीन की बात करें तो इस फ़ोन में LCD डिस्प्ले दी गई है जो देखने में शानदार है। आइये आगे जानते है इसकी पूरी डिटेल्स
वीवो टी2एक्स 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले क्वालिटी की बात करें तो वीवो T2x 5G स्मार्टफोन में 16.7 सेंटीमीटर की LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। मीडियाटेक 6020 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से यह फोन ताकतवर परफॉर्मेंस देता है। इस फोन में 128GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है, जिसमें 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी, ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ क्यूट लुक वाला Vivo T2x 5G Smartphone
वीवो टी2एक्स 5जी का कैमरा सेटअप और बैटरी परफॉरमेंस
वीवो T2x 5G स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की अगर बात करें तो इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है जो 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। बैटरीक्वालिटी की अगर बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो अठारह वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo T2x 5G Smartphone
5000 एमएएच की बड़ी बैटरी, ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ क्यूट लुक वाला Vivo T2x 5G Smartphone

वीवो T2x 5G की कीमत और डिस्काउंट
कीमत की अगर बात करे तो वीवो T2x 5G मोबाइल के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹17,999 है।वही इसका 6GB + 128GB मॉडल ₹18,999 में उपलब्ध है। और इसके 8 जीबी वाले शानदार वेरिएंट के लिए ₹20,999 चुकाने होंगे। हालाँकि, ऑफर्स के तहत इन वेरिएंट्स पर भारी छूट मिल रही है। ऐसे में डिस्काउंट के बाद कीमत घटकर ₹12,399, ₹12,999 और ₹15,999 रह जाती है। बता दे यह डिवाइस पाँच आकर्षक रंगों ऑरोरा गोल्ड, ग्लिमर ब्लैक, मरीन ब्लू, ब्लैक ग्लैडिएटर और सनस्टोन ऑरेंज में उपलब्ध है।
Author Profile
Latest entries
TechnologyNovember 5, 2025Realme New Look 5G Smartphone: 200MP कैमरा क्वालिटी और100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme का चकाचक 5G स्मार्टफोन लॉन्च
TechnologyNovember 5, 2025256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में धूम मचाने आया 8GB रैम और बड़ी बैटरी वाला Realme Narzo 80 Lite 5G का दमदार फ़ोन
AutoNovember 5, 2025Hero Glamour Xtec 2025: दमदार लुक और जबरदस्त पावर के साथ मिडिल क्लॉस के बजट में आयी Hero Glamour की बाइक, माइलेज 72KMPL की
AutoNovember 5, 2025Ertiga का गुरुर तोड़ देंगी New Renault Duster की प्रीमियम कार, दमदार इंजन के साथ कम बजट में देगी रॉयल फीलिंग







