भोजपुरीमनोरंजन

गर्मी के मौसम में सुपर स्टार रितेश पांडेय लेकर आये “आम दशहरी”, गाना हुआ वायरल

भोजपुरी डेस्क। सुपर स्टार रितेश पांडेय का नया गाना “आम दशहरी” आज रिलीज के साथ ही वायरल होने लगा है. रितेश पांडेय का यह गाना बेहद रसीला और मनोरंजन से भरपूर है. गाने में रितेश पांडेय के साथ न्यू वाइस सेंसेशन शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी, जिनकी आवाज की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस वजह से यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग रिल्स भी खूब बना रहे हैं. गाना “आम दशहरी” रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

गाना “आम दशहरी” को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि गर्मियों में आम का मजा कौन नहीं लेना चाहता है. हमने अपने गाने के जरिये आम के स्वाद को लोगों तक लाने की कोशिश की है. उम्मीद है यह दर्शकों को खूब मजा देने वाली है. उन्होंने कहा कि गाने का कांस्पेट बेजोड़ है. यह हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी. इस गाने में मेरे साथ शिवानी सिंह ने बेहतरीन काम किया है. हम लोगों ने मिलकर एक अच्छा गाना लाया है. अब आप सबों से आग्रह है कि आप इस गाने को देखें और अपना खूब प्यार एवं आशीर्वाद दें.

आपको बता दें कि रितेश पांडेय और शिवानी सिंह का गाना “आम दशहरी” गाना यूट्यूब पर 29 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी दिलचस्प है. इसमें रितेश पांडेय के साथ वन्नु द ग्रेट नज़र आ रही हैं. इस गाने के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. गीतकार नीरज निर्मल हैं. संगीतकार प्रकाश सोनी हैं. वीडियो डी.के सिंह हैं. डिजिटल रिशु पांडे हैं.

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close