रेल दुर्घटनाओं के समय त्वरित राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने किया SPART और SPARMV का निरीक्षण

बनारस। संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं के समय त्वरित व प्रभावी राहत पहुँचाने के लिए वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल ने बनारस रेलवे स्टेशन के यार्ड में रखे स्वचालित दुर्घटना राहत यान (SPART) और स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान (SPARMV) का सघन निरीक्षण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) अभिषेक राय, मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) सौरभ राठौर, सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष गुप्ता, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक ओमप्रकाश, बनारस कोचिंग डिपो अधिकारी विनीत रंजन और वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान बलेन्द्र पाल ने दुर्घटना राहत यान (SPART) में उपलब्ध उपकरणों की गुणवत्ता और उपलब्धता का क्रमबद्ध निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने और जटिल तकनीकी उपकरणों जैसे जैक, कटर मशीन, हाईड्रोलिक जैक, वेल्डिंग कटर, गैस कटर, पीसीपी कंट्रोल फोन, सेटेलाइट फोन, टावर लाइट आदि का परीक्षण किया।
चिकित्सा टीम के साथ डॉ. आशीष गुप्ता ने स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान (SPARMV) में सूचीबद्ध चिकित्सकीय सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की। उन्होंने मेडिकल यान के ऑपरेशन थियटर और मोबाइल इंटेंसिव केयर यूनिट में जीवन रक्षक दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों की जांच की और एक्सपायरी दवाओं को हटा कर नई दवाएं उपलब्ध कराईं।
इसके अतिरिक्त, दुर्घटना राहत यान में प्रयुक्त नए और आधुनिक उपकरणों की विशेषताओं का प्रदर्शन इंजीनियरिंग, परिचालन, कैरेज/वैगन और विद्युत कर्षण विभागों के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों ने किया।
बलेन्द्र पाल ने स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान (SPARMV) में उपस्थित कर्मचारियों से संरक्षा संवाद किया और उनका संरक्षा के प्रति ज्ञान परखा। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के प्री-मेडिकल एक्सामिनेशन और पुनः प्रशिक्षण की जानकारी ली तथा संरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों को तत्परता और सतर्कता की शपथ दिलाई।