Railway Updateछपरा

Railway News: BPSC के अभ्यर्थियों के लिए छपरा-पाटलिपुत्रा और सीवान-मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

एक दिन के लिए चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

छपरा। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की अर्हता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। इसी क्रम में 13 सितंबर 2025 को सीवान–मुजफ्फरपुर और छपरा–पाटलिपुत्रा के बीच अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।

सीवान–मुजफ्फरपुर परीक्षा विशेष

गाड़ी संख्या 05328 सीवान–मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष 13 सितंबर को सीवान से 16:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी दुरौंधा (16:20 बजे), एकमा (16:35 बजे), छपरा (17:05 बजे), बड़ागोपाल (17:35 बजे), दिघवारा (17:46 बजे), सीतलपुर (17:52 बजे), नयागांव (18:00 बजे), सोनपुर (18:20 बजे), हाजीपुर (18:28 बजे), सराय (18:46 बजे), गोरौल (19:00 बजे), रामदयालु नगर (19:15 बजे) होते हुए रात 20:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

छपरा–पाटलिपुत्रा परीक्षा विशेष

गाड़ी संख्या 05344 छपरा–पाटलिपुत्रा अनारक्षित परीक्षा विशेष 13 सितंबर को छपरा से 16:30 बजे खुलेगी। यह गाड़ी छपरा कचहरी (16:40 बजे), गोल्टेनगंज (17:00 बजे), बड़ागोपाल (17:10 बजे), दिघवारा (17:30 बजे), सीतलपुर (17:38 बजे), नयागांव (17:48 बजे), परमानंदपुर (17:58 बजे), भरपुरा पहलेजाघाट (18:15 बजे) रुकते हुए 19:00 बजे पाटलिपुत्रा पहुंचेगी।

केवल अनारक्षित द्वितीय श्रेणी में सफर

दोनों ही विशेष गाड़ियाँ साधारण द्वितीय श्रेणी (अनारक्षित) एवं मेमू कोचों से संचालित की जाएंगी। रेलवे प्रशासन ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुविधा देने के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close